उत्तर प्रदेश

अयोध्या के बाद अब काशी–मथुरा पर बड़ा संकेत: सीएम योगी बोले – जहाँ ज़रूरत होगी, वहाँ पहुँचेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी–मथुरा विवाद से जुड़े सवाल पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हम सभी जगह पहुँचे हैं और जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ पहुँचेंगे।”

अयोध्या. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब काशी और मथुरा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी–मथुरा विवाद से जुड़े सवाल पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हम सभी जगह पहुँचे हैं और जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ पहुँचेंगे।” उन्होंने कहा कि विरासत पर हर समाज को गर्व की अनुभूति होनी चाहिए और इसी सोच के साथ सभी कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

अयोध्या फैसले पर बोले सीएम योगी – एक ऐतिहासिक कलंक मिटा

सीएम योगी ने अयोध्या फैसले को लेकर कहा कि “हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं, जिसने सर्वसम्मति से तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ऐतिहासिक फैसला दिया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि सभी ने इस फैसले को स्वीकार किया।”

उन्होंने कहा कि विवादित ढांचा हटने का दिन भारत के इतिहास का अहम दिन था और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के बाद करोड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 24 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन

मुख्यमंत्री ने बताया कि मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब तक 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। त्योहारों के दौरान प्रतिदिन 35 से 40 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि सामान्य दिनों में 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक बड़ा सांस्कृतिक और विकासात्मक उदाहरण है।

मथुरा-काशी विवाद का मौजूदा स्थिति

मथुरा में विवाद शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर है, जो कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के समीप स्थित है। हिंदू याचिकाकर्ताओं का दावा है कि 17वीं सदी में मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर गिराकर यहां मस्जिद बनाई गई थी।

वहीं काशी (वाराणसी) में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मामला अदालत में विचाराधीन है। ASI सर्वे में पहले से यहां हिंदू मंदिर होने के संकेत मिलने की बात सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button