मनोरंजन

फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा सवाल: महिलाओं को लेकर क्रिस्टन स्टीवर्ट का खुलासा

लॉस एंजिल्स. ‘ट्वाइलाइट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस और अब निर्देशक Kristen Stewart ने हॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि हॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के साथ अक्सर ‘कठपुतली’ जैसा व्यवहार किया जाता है और उनकी स्थिति मेल एक्टर्स की तुलना में भी ज्यादा खराब है।

इन दिनों क्रिस्टन अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म The Chronology of Water को लेकर सुर्खियों में हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने Variety को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के अंदरूनी अनुभव साझा किए।

डायरेक्टर बनने पर बदला व्यवहार

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने कहा, “एक्ट्रेसेस के साथ बहुत बुरा बर्ताव होता है। लोग मान लेते हैं कि कोई भी एक्ट्रेस बन सकती है। लेकिन जब मैंने डायरेक्टर के तौर पर अपनी फिल्म को लेकर मीटिंग की, तो मुझे महसूस हुआ कि यह बिल्कुल अलग अनुभव है। लोग मुझसे ऐसे बात कर रहे थे जैसे मैं कोई समझदार इंसान हूं।”

‘एक्ट्रेसेस के साथ कठपुतली जैसा व्यवहार’

अपने अनुभव को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “यह धारणा फैलाई गई है कि डायरेक्टर्स के पास कोई अलौकिक शक्ति होती है। सच यह है कि यह सोच पुरुषों द्वारा बनाई गई है। मैं हर वक्त शिकायत करने वाली नहीं दिखना चाहती, लेकिन सच्चाई यह है कि एक्ट्रेसेस की हालत एक्टर्स से भी बदतर है। उनके साथ कठपुतली जैसा व्यवहार किया जाता है, जबकि वे कठपुतली नहीं हैं।”
उन्होंने फिल्म में सह-कलाकार Imogen Poots की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में तन-मन से योगदान दिया है।

करियर, पहचान और सम्मान

गौरतलब है कि क्रिस्टन स्टीवर्ट को वैश्विक पहचान Twilight सीरीज से मिली। उनकी नई फिल्म The Chronology of Water को Cannes Film Festival में 6 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।

बताया जाता है कि क्रिस्टन पिछले 8 वर्षों से इस फिल्म पर काम कर रही थीं। वह दुनिया की हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं और एक ऑस्कर व एक सीज़र अवॉर्ड समेत कई प्रतिष्ठित सम्मान जीत चुकी हैं।

35 वर्षीय क्रिस्टन ने महज 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सालाना कमाई अरबों रुपये में बताई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button