महाराष्ट्र राजनीति अपडेट: अजीत पवार ने दिए मेल-मिलाप के संकेत
एनसीपी में एकजुटता के संकेत: अजीत पवार बोले—दोनों गुट साथ हैं, पवार परिवार के तनाव खत्म। पिंपरी-चिंचवाड़ में साथ चुनाव और बीजेपी बयान पर सफाई।

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा संकेत देते हुए राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुट अब एकजुट होना चाहते हैं और पवार परिवार के भीतर सभी तनाव समाप्त हो चुके हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अजीत पवार ने कहा, “दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक होना चाहते हैं। दोनों एनसीपी अब साथ हैं। हमारे परिवार में सभी तनाव खत्म हो गए हैं।”
दो साल बाद बदले सियासी समीकरण
गौरतलब है कि करीब दो साल पहले अजीत पवार ने शरद पवार की एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया था। इसके बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी—एक धड़ा अजीत पवार के नेतृत्व में और दूसरा शरद पवार के साथ।
अब दोनों गुटों के बीच सुलह के संकेत मिल रहे हैं और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम में दोनों एनसीपी गुट साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी पर बयान को लेकर सफाई
हाल ही में भाजपा को लेकर दिए गए बयान पर उठे विवाद को लेकर अजीत पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया। अजीत पवार ने लिखा, “मैंने सत्तारूढ़ गठबंधन पर कोई आरोप नहीं लगाया था। महाराष्ट्र सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार प्रभावी ढंग से काम कर रही है।”
विकास फंडिंग पर उठाया सवाल
अजीत पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही हैं और कोई भी योजना लंबित नहीं रखी जा रही है।
उन्होंने यह भी जोड़ा, “सवाल यह है कि कई वर्षों से एक ही नेतृत्व में चल रहे नगर निगमों की क्या स्थिति रही है?”
उनका कहना था कि फंडिंग की कमी नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यान्वयन में खामियों के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं।




