ऑस्ट्रेलिया का मास्टरस्ट्रोक, टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे कमिंस–हेजलवुड
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को राहत की उम्मीद। चोट के बावजूद पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को संभावित टीम में शामिल किया जाएगा, टिम डेविड की फिटनेस पर भी नजर।
मेलबर्न. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चोट की चिंताओं के बावजूद अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को टीम की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि इससे पहले जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।
चार हफ्तों बाद होगा पैट कमिंस का अहम स्कैन
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि पैट कमिंस का चार हफ्तों में एक और मेडिकल स्कैन होगा। इसके बाद ही टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है।
पीठ की स्ट्रेस इंजरी से उबर चुके हैं कमिंस
मैकडोनाल्ड ने कहा, “कमिंस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा और स्कैन के बाद हमें उनकी वास्तविक स्थिति का अंदाजा मिलेगा।” गौरतलब है कि पैट कमिंस को जुलाई में पीठ में स्ट्रेस इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। रिहैब के बाद उन्होंने एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वापसी की, जहां उन्होंने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों से जीत दिलाई। इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें सीरीज के बाकी मैचों से आराम दिया।
जोश हेजलवुड की फिटनेस पर भरोसा
जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग और अकिलीज की चोटों के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर रहे थे। हालांकि, मैकडोनाल्ड का मानना है कि हेजलवुड तय समय-सीमा के भीतर फिट हो जाएंगे। कोच ने कहा, “जोश गेंदबाजी के लिए लौट रहे हैं और सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है।”
टिम डेविड भी बने हुए हैं चिंता का विषय
ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता यहीं खत्म नहीं होती। विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड भी चोट से उबर रहे हैं। बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए वह फिर चोटिल हो गए थे। इससे पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वह दो महीने तक बाहर रहे थे।
हालांकि, मैकडोनाल्ड को भरोसा है कि 29 वर्षीय यह फिनिशर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगा।
टीम मैनेजमेंट की रणनीति
ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन साफ तौर पर किसी भी खिलाड़ी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता। फोकस इस बात पर है कि प्रमुख खिलाड़ी पूरी तरह फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उतरें।




