चुनावी रण से पहले BJP को झटका, बंगाल की जानी-मानी अभिनेत्री पर्णो मित्रा TMC में गईं
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस जॉइन की। ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रभावित होने का किया दावा।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इसी क्रम में बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर शुक्रवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।
तृणमूल भवन में थामा पार्टी का झंडा
बंगाल की वित्त मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य की मौजूदगी में दोपहर को कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में पर्णो मित्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
“भाजपा में जाना मेरी भूल थी”
तृणमूल में शामिल होने के बाद पर्णो मित्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी भूल थी। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी भूमिका को सही मंच पर निभाना चाहती हैं।
ममता बनर्जी के काम से हुईं प्रभावित
अभिनेत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि पर्णो मित्रा 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं, लेकिन पार्टी में वह कभी सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आईं।




