यात्रियों के लिए बड़ी राहत: दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू? गडकरी ने दिया अपडेट
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा। पीएम मोदी से उद्घाटन के लिए समय मांगा गया, 15 दिन में शुरू होने की उम्मीद।
नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की दूरी महज दो घंटे में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है।
15 दिनों में शुरू हो सकता है एक्सप्रेसवे
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में गडकरी ने उम्मीद जताई कि यह एक्सप्रेसवे करीब 15 दिनों में चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे से यात्रा समय में भारी कमी आई है—जहां पहले मेरठ पहुंचने में साढ़े तीन घंटे लगते थे, वहीं अब यह सफर 45 मिनट में पूरा हो जाता है।
अक्षरधाम से प्रायोगिक संचालन को मिली मंजूरी
गडकरी ने बताया कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के प्रायोगिक संचालन को मंजूरी दे दी गई है। इसके पूरी तरह शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली–मेरठ मार्ग पर यातायात का दबाव भी काफी कम होगा।
मेरठ में इनर रिंग रोड पर सरकार करेगी विचार
इस दौरान गडकरी ने बताया कि सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड बनाने के सुझाव पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। वाजपेयी ने पूरक प्रश्न के माध्यम से सरकार से इस परियोजना पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे की खास बातें
- कुल लंबाई: करीब 210 किलोमीटर
- वर्तमान यात्रा समय: 6–7 घंटे
- एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद: 2 से 2.5 घंटे
- अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) जंक्शन तक का हिस्सा पहले ही परीक्षण के लिए खोला जा चुका है
यह परियोजना उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कनेक्टिविटी, पर्यटन और आर्थिक विकास के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।




