श्रेयस तलपड़े की दमदार भूमिका: ‘आज़ाद भारत’ में नेताजी के किरदार में नजर आएंगे
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म ‘आज़ाद भारत’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म नेताजी की अमर विरासत, उनके आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित रानी झाँसी रेजिमेंट को भावपूर्ण श्रद्धांजलि है।
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म ‘आज़ाद भारत’ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म नेताजी की अमर विरासत, उनके आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित रानी झाँसी रेजिमेंट को भावपूर्ण श्रद्धांजलि है।
अनसुने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी केंद्र में
रूपा अय्यर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आज़ाद भारत’ के केंद्र में नीरा आर्या और उन अनगिनत वीर सेनानियों की कहानियां हैं, जो इतिहास के पन्नों में भले ही गुम हो गए हों, लेकिन जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अदम्य साहस के साथ अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
दमदार स्टारकास्ट और अहम किरदार
- फिल्म में श्रेयस तलपड़े नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आएंगे।
- सुरेश ओबेरॉय क्रांतिकारी छाजू रामजी के किरदार में दिखाई देंगे।
- रूपा अय्यर स्वयं नीरा आर्या की भूमिका निभा रही हैं और साथ ही फिल्म की निर्देशक व निर्माता भी हैं।
- फिल्म के राष्ट्रगान को अपनी आवाज़ दी है अमृता फडणवीस ने।
‘ईश्वर की प्रेरणा से बनी यह फिल्म’ : रूपा अय्यर
फिल्म को लेकर रूपा अय्यर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं खुद को धन्य मानती हूं, क्योंकि यह फिल्म ईश्वर की प्रेरणा से बनी है। कलाकारों के चयन से लेकर उनके साथ मेरे जुड़ाव तक, हर कदम पर मुझे ईश्वर का मार्गदर्शन मिला।”
उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस तलपड़े की बहुमुखी प्रतिभा, हर किरदार में ढल जाने की क्षमता और संवेदनशीलता उन्हें नेताजी की भूमिका के लिए उपयुक्त बनाती है।
नई पीढ़ी के लिए ‘ज़रूर देखने योग्य’ फिल्म
रूपा अय्यर के अनुसार, यह फिल्म खासतौर पर नई पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। “यह फिल्म उन युवाओं के लिए है, जो आज तमाम सुविधाओं के बावजूद शिकायत करते हैं। नीरा आर्या, रानी झाँसी रेजिमेंट और अन्य अनसुने योद्धाओं की कहानी यह दिखाती है कि कैसे उन्होंने किशोरावस्था से ही मातृभूमि के लिए बिना किसी साधन के, सिर्फ जुनून के साथ संघर्ष किया।”
अमृता फडणवीस ने बताया सम्मान की बात
फिल्म के राष्ट्रगान को स्वर देने वाली अमृता फडणवीस ने कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। ‘आज़ाद भारत’ नीरा आर्या की कहानी को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। रूपा अय्यर का एक ही प्रोजेक्ट में अभिनय, निर्देशन और निर्माण संभालना वाकई काबिल-ए-तारीफ है।”
जनवरी 2026 में होगी वर्ल्डवाइड रिलीज
फ़िल्म ‘आज़ाद भारत’ को 02 जनवरी 2026 को विश्वभर में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म न सिर्फ इतिहास को जीवंत करती है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों को भी याद करती है, जिनकी कहानियां आज तक अनकही रह गईं।




