गार्ड ऑफ ऑनर से रणनीतिक बातचीत तक: हैदराबाद हाउस में भारत-रूस रिश्तों की नई पटकथा?
भारत यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बापू की समाधि पर सिर झुकाया, परिक्रमा की और पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
नई दिल्ली. भारत यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बापू की समाधि पर सिर झुकाया, परिक्रमा की और पुष्प चक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। पुतिन ने राजघाट पर रखी स्मारिका में हस्ताक्षर भी किए।
इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां से राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच अहम द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई।
हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी से स्वागत
हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए कहा, “आपका स्वागत करने का अवसर मिला, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कल से ही दोनों देशों के डेलिगेशन कई बैठकों में व्यस्त रहे हैं। आपकी यह यात्रा ऐतिहासिक है। वर्ष 2001 में जब आपने कार्यभार संभाला था, तभी भारत-रूस संबंधों की एक मजबूत नींव रखी गई थी।”
यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी
वार्ता शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए कहा, “2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह एक विजनरी लीडर का उदाहरण है। भारत और रूस के संबंध इसका जीवंत प्रमाण हैं। यूक्रेन संकट के बाद हमारी लगातार बातचीत होती रही है और आपने हमें इस विषय में लगातार अवगत कराया है। सबका कल्याण शांति के मार्ग पर है और हम सबको मिलकर शांति का रास्ता तलाशना चाहिए। हाल के प्रयासों से हमें विश्वास है कि विश्व एक बार फिर शांति के मार्ग पर लौटेगा।”
‘भारत न्यूट्रल नहीं, शांति के पक्ष में है’
पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत का पक्ष है और वह है शांति का। हम शांति के समर्थन में खड़े हैं और हर प्रयास में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। मुझे विश्वास है कि विश्व बहुत जल्दी चिंतामुक्त होगा और आज की चर्चाएं भारत-रूस संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।”
पुतिन ने जताया आभार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन संकट पर ध्यान देने और शांति प्रयासों में भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।




