हफ्ते भर बाद भी जोश बरकरार, ‘बॉर्डर 2’ की 7वें दिन की कमाई
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म ने 6 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। जानें 7वें दिन की कमाई, ऑक्यूपेंसी और आगे का अनुमान।

मुंबई. बॉर्डर 2 ने गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद भले ही अपनी रफ्तार थोड़ी धीमी की हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। गुरुवार को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। ऐसे में सातवें दिन के कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी पर ट्रेड की खास नजर बनी हुई है।
6 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ की दमदार कमाई
सनी देओल स्टारर इस वॉर ड्रामा ने महज 6 दिनों में जबरदस्त बिजनेस किया है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
- पहले दिन: ₹30 करोड़
- दूसरे दिन: ₹36.5 करोड़
- तीसरे दिन: ₹54.5 करोड़
- चौथे दिन (गणतंत्र दिवस): ₹59 करोड़ (अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन)
- पांचवें दिन: ₹20 करोड़
- छठे दिन: ₹13 करोड़
इन आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
7वें दिन की एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
‘बॉर्डर 2’ ने सातवें दिन के लिए लगभग ₹3.95 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है। छठे दिन के मुकाबले प्री-सेल्स में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसे वर्किंग डे के लिहाज से सामान्य माना जा रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्पॉट बुकिंग को मिलाकर फिल्म के सातवें दिन करीब ₹13 करोड़ नेट कलेक्शन करने की उम्मीद है।
7वें दिन का कलेक्शन (अस्थायी आंकड़े)
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, बुधवार रात 10 बजे तक फिल्म ने ₹13 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ‘बॉर्डर 2’ का कुल नेट कलेक्शन ₹213 करोड़ हो चुका है।
दिन कलेक्शन
पहला ₹30 करोड़
दूसरा ₹36.5 करोड़
तीसरा ₹54.5 करोड़
चौथा ₹59 करोड़
पांचवां ₹20 करोड़
छठा ₹13 करोड़
सातवां ₹1.25 करोड़ (दोपहर 1:30 बजे तक)
कुल ₹214.25 करोड़
7वें दिन की ऑक्यूपेंसी
गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को मॉर्निंग शोज में ‘बॉर्डर 2’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी 6.67% दर्ज की गई। यह अब तक की सबसे कम मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी रही, हालांकि दोपहर और शाम के शोज में इसमें सुधार की उम्मीद है।
दूसरे वीकेंड से फिर उछाल की उम्मीद
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ मास सर्किट और हार्टलैंड मार्केट में बेहद मजबूत पकड़ बनाए हुए है। नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते दूसरे वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में फिर तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट और मेकिंग
इस मेगा बजट वॉर फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे टी-सीरीज़ फिल्म्स और जे. पी. फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।




