3. सीरीज हाथ में, लेकिन सवाल बरकरार! चौथे T20 से पहले टीम इंडिया पर दबाव
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 विशाखापट्टनम में, स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर, सैमसन के फॉर्म और टीम संयोजन पर चर्चा।

विशाखापट्टनम. खेल के हर विभाग में अब तक दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया को अपने स्पिन गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के शानदार खेल की बदौलत भारत पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है।
हालांकि इस बीच भारत के दो प्रमुख स्पिनर—कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती—अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कुलदीप ने दो मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 9.50 का रहा है। पिछले मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर में 32 रन लुटाए थे। इससे पहले वनडे सीरीज में भी वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। इसके उलट जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया था।
क्या टीम संयोजन में होगा बदलाव?
पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती को विश्राम दिया गया था, जबकि शुरुआती दो मुकाबलों में भी उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इस पर विचार कर सकता है कि क्या चौथे मैच में रवि बिश्नोई को ही बरकरार रखा जाए या कुलदीप को आराम देकर चक्रवर्ती को दोबारा मौका दिया जाए।
इसके साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस पर भी नजर रहेगी, जो उंगली में चोट के कारण पहले मैच के बाद से नहीं खेल पाए हैं। भारत विश्व कप से पहले गेंदबाजी विभाग को चरम पर पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, जबकि बल्लेबाजी में फिलहाल टीम का कोई सानी नहीं दिख रहा।
सैमसन का फॉर्म बना चिंता
भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में तूफानी प्रदर्शन किया है। दूसरे और तीसरे टी20 में भारत ने 209 और 154 रन का लक्ष्य महज 25.2 ओवर में हासिल कर लिया। विशाखापट्टनम की पिच और ओस को देखते हुए चौथे मैच में भी इसी तरह का रुख देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय केवल संजू सैमसन का खराब फॉर्म रहा है। तीन मैचों में वह सिर्फ 16 रन बना पाए हैं। हालांकि तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका दे सकता है। जरूरत पड़ने पर सैमसन को तीसरे नंबर पर उतारने पर भी विचार किया जा सकता है, जिससे अभिषेक शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड की मुश्किलें बरकरार
वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को टी20 में अब तक संघर्ष करना पड़ा है। उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों के सामने बेबस नजर आए हैं। जेकब डफी सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उनका भी इकॉनमी रेट 10 से अधिक है।
न्यूजीलैंड इस मैच में डेरिल मिचेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकता है। वनडे में शानदार फॉर्म में रहे मिचेल को टी20 में निचले मध्यक्रम में उतारे जाने पर सवाल उठे हैं। विश्व कप से पहले कीवी टीम के लिए गेंदबाजी विभाग सबसे बड़ी चिंता बना हुआ है। मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा।




