विदेश

पाकिस्तान में भीषण सड़क दुर्घटनाएं: 23 मृत, दर्जनों घायल—राहत-बचाव जारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पंजाब में हुए दो सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई। ग्वादर के पास कोच पलटी और सरगोधा में कोहरे के बीच ट्रक नहर में गिरा।

बलूचिस्तान. पाकिस्तान के बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं ने देशभर में तेज रफ्तार, खराब विजिबिलिटी और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है।

ग्वादर के पास कोच पलटी, 9 की मौत

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पहला हादसा बलूचिस्तान में ग्वादर के पास मकरान कोस्टल हाईवे पर हुआ। ओरमारा के हुद गोथ इलाके में जिवानी से कराची जा रही एक पैसेंजर कोच नियंत्रण खोकर पलट गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 यात्री घायल हुए हैं। यह कोच निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी अल उस्मान की बताई जा रही है।

कोस्टल हाईवे पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना गया है। एसपी असलम बंगुलजई ने बताया कि अत्यधिक गति के कारण ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को ओरमारा तहसील हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हादसे पर गहरा दुख जताया और ग्वादर के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा शवों को पीड़ितों के इलाकों तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

पंजाब में कोहरे के बीच ट्रक नहर में गिरा, 14 की मौत

दूसरा हादसा पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में हुआ। कोट मोमिन तहसील के घालापुर बांग्ला के पास घने कोहरे के बीच एक मिनी-ट्रक सूखी नहर में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

बचाव अधिकारियों के अनुसार, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शेष घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के समय ट्रक में 23 लोग सवार थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

बताया गया कि कोहरे के कारण मोटरवे बंद होने पर ड्राइवर ने लोकल मार्ग चुना था। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो सभी इस्लामाबाद के निवासी थे। रेस्क्यू टीम ने राहत अभियान चलाकर शवों और घायलों को टीएचक्यू अस्पताल पहुंचाया।

सावधानी की अपील

हादसों के बाद अधिकारियों ने खराब मौसम में यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने और ट्रैफिक सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की अपील दोहराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button