मुंबई से दूर सुकून की तलाश! अलीबाग में विराट–अनुष्का का करोड़ों का घर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में 37.86 करोड़ रुपये में 5 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी। जानिए क्यों अमीरों और सेलेब्रिटीज की पहली पसंद बन रहा है अलीबाग।

मुंबई. सेलिब्रिटी पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में करोड़ों का रियल एस्टेट निवेश किया है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के मुताबिक, दोनों ने अलीबाग में 5 एकड़ से अधिक भूमि 37.86 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदी है।
यह जमीन रायगढ़ जिले के अलीबाग क्षेत्र में आवास बीच (Awas Beach) के पास स्थित जीराड गांव में खरीदी गई है। दस्तावेजों के अनुसार, यह सौदा 13 जनवरी 2026 को पूरा हुआ, जिसमें दो अलग-अलग भूखंड शामिल हैं। इनमें से एक भूखंड 1.474 हेक्टेयर और दूसरा 0.627 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है।
इस लेनदेन के पंजीकरण के लिए कपल ने 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की है। माना जा रहा है कि यहां विराट-अनुष्का अपना नया लग्जरी ‘सेकंड होम’ विकसित करेंगे, जहां उन्हें मुंबई की भीड़ से दूर शांति और प्राइवेसी मिलेगी।
क्यों अमीरों की पसंद बनता जा रहा है अलीबाग?
अलीबाग अब सिर्फ वीकेंड गेटवे नहीं, बल्कि हाई-एंड रियल एस्टेट निवेश का बड़ा हब बन चुका है। यहां अपार्टमेंट्स की कैपिटल वैल्यू ₹15,000 से ₹17,000 प्रति वर्ग फुट के बीच पहुंच चुकी है। वहीं खेती योग्य जमीन ₹3 करोड़ से ₹5 करोड़ प्रति एकड़ तक बिक रही है, जबकि रिहायशी प्लॉट्स की कीमतें ₹8 करोड़ से ₹10 करोड़ प्रति एकड़ तक पहुंच गई हैं।
क्यों आसमान छू रहे हैं जमीन के दाम?
अलीबाग में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और विराट-अनुष्का जैसे बड़े नामों के निवेश ने इस इलाके को ‘प्रीमियम डेस्टिनेशन’ बना दिया है। इसके अलावा बड़े उद्योगपति और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) भी मुंबई की भागदौड़ से दूर अलीबाग में अपने सेकंड होम को प्राथमिकता दे रहे हैं।
प्राइवेसी, समंदर किनारे लग्जरी लाइफस्टाइल और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते अलीबाग अब भारत के अरबपतियों और फिल्मी सितारों की पहली पसंद बन चुका है। यही वजह है कि यहां की जमीन के दाम लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।




