चौंकाने वाली कहानी मेरठ की: एक लड़का, 20 लड़कियां और संदिग्ध ‘सर्विस’ की तलाश
मेरठ में अवैध रूप से चल रहे चार स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। छापेमारी में 20 युवतियां और एक युवक हिरासत में, ऑनलाइन बुकिंग नेटवर्क की जांच जारी।

मेरठ. मेरठ शहर में अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस ने एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। बाहरी तौर पर मसाज और रिलैक्सेशन के नाम पर चल रहे इन स्पा सेंटरों की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस की छापेमारी में चार अलग-अलग स्पा सेंटरों से 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीते कुछ समय से मेरठ के विभिन्न इलाकों में बिना वैध अनुमति चल रहे स्पा सेंटरों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में अनैतिक गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से एक साथ चार स्थानों पर छापेमारी की।
ऑनलाइन बुकिंग और ‘लोकेशन शेयर’ का तरीका
जांच में सामने आया कि इन स्पा सेंटरों की बुकिंग सीधे सेंटर पर आकर नहीं, बल्कि व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से की जाती थी। पहले संपर्क कराया जाता था, फिर ग्राहक से लोकेशन मंगाई जाती थी या उसे सेंटर की लोकेशन भेजी जाती थी। पुलिस का मानना है कि इसी गोपनीय तरीके के कारण यह नेटवर्क लंबे समय तक कानून की नजरों से बचता रहा।
एक साथ चार जगह छापा
मंगलवार को पुलिस ने चार टीमों का गठन कर तय समय पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान रजिस्टर, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनमें ऑनलाइन बुकिंग से जुड़े अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है।
मोबाइल से मिले अहम साक्ष्य
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त मोबाइल फोन में आपत्तिजनक चैट और फोटो मिले हैं, जो स्पा सेंटरों में हो रही गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, इन सबूतों की पुष्टि और दायरा जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन सेंटरों का संचालन कौन कर रहा था और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे।
सिर्फ एक युवक और 20 युवतियां, जांच के घेरे में मानव तस्करी का एंगल
छापेमारी में 20 युवतियों के साथ केवल एक युवक का होना पुलिस के लिए भी हैरानी का विषय है। जांच अधिकारी इसे संयोग नहीं मान रहे हैं। आशंका है कि युवतियों को अलग-अलग स्थानों से लाया गया था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं उन्हें दबाव, लालच या जबरन यहां काम करने के लिए मजबूर तो नहीं किया गया।
एसपी सिटी का बयान
आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इन स्पा सेंटरों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी देर रात तक संदिग्ध आवाजाही की सूचना दी थी। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूरे नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस इस मामले को एक संगठित नेटवर्क के रूप में जांच रही है। ऑनलाइन बुकिंग, भुगतान के तरीके और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और आगे भी बिना अनुमति चल रहे स्पा सेंटरों पर सख्ती जारी रहेगी।




